विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज-2 के अधीन जिले के तीन प्रखंड में पीएम व सीएम ग्राम सड़क योजना से 42 योजनाओं के स्वीकृति के साथ 342 किमी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभाग से राशि की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
जिले के तीन पोठिया, दिघलबैंक व ठाकुरगंज प्रखंड में सैकड़ों किमी सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों के आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएमजीएसवाई में 42 योजनाओं व एमएमजीएसवाई में 04 योजनाओं की स्वीकृति मिली है।
ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल किशनगंज-2 के अधीन पोठिया, दिघलबैंक व ठाकुरगंज में नयी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल किशनगंज-2 के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 42 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत 336.42 किमी सड़क का निर्माण होगा।
इसके लिए प्राक्कलित राशि 26315.650 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गयी है। जिनमें 10 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 10 सड़कों का वित्तीय बीड मुख्यालय में समर्पित किया गया है। वहीं 16 पथों का तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया में है। 04 पथों का चेक लिस्ट तैयार किया जा रहा है एवं दो सड़कों को स्थगित कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एनडीबी में कूल 04 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत 5.153 किमी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए प्राक्कलित राशि 531.600 लाख की स्वीकृति मिली है। इन 4 सड़कों का चेक लिस्ट तैयार किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि नई अनुरक्षण नीति 2018 मरम्मति शीर्ष में कूल 34 योजना है जिसकी लंबाई 73.164 किमी है की स्वीकृति मिली है और इसकी प्राक्कलित राशि 4100.120 लाख है। इस योजना के तहत 08 सड़कों का काम प्रारंभ हो चुका है। 13 निविदा की प्रक्रिया में है। 11 सड़कों की तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं व दो सड़कों को स्थगित कर दिया गया है।
