बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
संसू, ठाकुरगंज(किशनगंज)। जोधपुर – गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चा को जन्म दिया । बाद में ट्रेन नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जोधपुर गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में कूचबिहार निवासी एक महिला ने एक बच्चा को जन्म दिया। मंगलवार की शाम जौनपुर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ठाकुरगंज स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी तो महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। तभी पति ने ट्रेन में मौजूद टीटी को इसकी सूचना दी। टीटी ने भी बिना देर किए कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके मद्देनजर टीटीई ने इसकी सूचना नक्सलबाड़ी स्टेशन अधिकारियों को दिया गया। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी स्टेशन पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने उक्त महिला व नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में महिला व नवजात की स्वास्थ्य बेहतर होने पर महिला व नवजात को एक्सप्रेस में रवाना कर दिया।