शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर स्थित सिकंदर पटेल की पटेल t-state में काम कर रहे मजदूरों ने चिता देखा, जिसके बाद आसपास के सारे इलाके में सनसनी फैल गई, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, मगर अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि चीता है यहां या नहीं, बरहाल दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि हो सकता है चिता ही हो।
मायकिंग के द्वारा सतर्कता बरतने की अपील वन विभाग के द्वारा की जा रही है, वन विभाग के कई लोग मौके वारदात पर पहुंच चुके हैं- वनों के क्षेत्र पदाधिकारी
इसके मद्देनज़र, सारस न्यूज़ के टीम ने पुरे नगर वासियों से यह अपील कर रही है कि “घर में रहे और सुरक्षित रहे” जब तक की चीता या बाघ होने की पुष्टि न हो जाये।
बरहाल बाघ या चीता है, इसकी पुष्टि सारस न्यूज़ नहीं करती है, बरहाल वन विभाग के अधिकारियों ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। धन्यबाद
