शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के एटीएम से निकला 2000 का जाली नोट पीड़ित व्यक्ति ने प्रधान बैंक अध्यक्ष के नाम लिखा आवेदन 2000 का नोट बदलने का की अपील, पीड़ित व्यक्ति ने बैंक कर्मियों को लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप, पीड़ित व्यक्ति पोठिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है, आवेदन के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से दो बार ट्रांजैक्शन किया गया एक बार 4000 का एवं एक बार 15000 का ट्रांजैक्शन में 7 नोट 2000 का था और दो नोट 500 का था, 2000 के साथ नोटों में से एक 2000 का नोट जाली निकला, जिसकी सूचना तुरंत बैंक अधिकारियों को दी गई बैंक अधिकारी के द्वारा लिखित शिकायत करने की बात कही गई पीड़ित व्यक्ति ने लिखित शिकायत की पीड़ित के अनुसार लिखित शिकायत करने के बाद बैंक अधिकारी के द्वारा जाली 2000 का नोट बदल देने की बात कहीं मगर आज जब पीड़ित व्यक्ति नोट बदलने के लिए गए तो उन्हें बैंक के कर्मियों के द्वारा नोट नहीं बदल कर दिया गया, पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि बैंक कर्मियों के द्वारा 15 दिन का समय मांगा जा रहा है, इस पर जब बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई।
