Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के चौथे मैच में बिटटू एकादश ठाकुरगंज 53 रन से विजयी

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज के गाँधी मैदान में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेन्टी क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के चौथे लीग मैच में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब बी टीम और बिटटू एकादश मानिकपुर ठाकुरगंज के बीच खेला गया। जिसमें टीसीसी बी टीम के कप्तान कुश कुमार साह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बिटटू एकादश के कप्तान अजमल शाही को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। मौके पर अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत व नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान उपस्थित हुए। जिनका स्वागत क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों ने मोमेंटो बुके देकर किया।

पहली पारी में निर्धारित बीस ओवर में बिटटू एकादश की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए और टीसीसी बी को 199 का लक्ष्य दिया। बिटटू एकादश की ओर से मो० शुभानी ने 28 गेंद में 41 रन बनाए तथा टीसीसी बी के गेंदबाज गोविंद यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में टीसीसी बी टीम 18 ओवर 5 गेंद में सभी विकेट खोकर 145 रन पर सिमट गई। और 53 रन से बिटटू एकादश मानिकपुर ठाकुरगंज विजयी हुई।

मैन ऑफ द मैच बिटटू एकादश के मो० शाजिद घोषित हुए। जिन्होंने 39 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। टीसीसी बी टीम के बल्लेबाज विशाल चौधरी ने 18 गेंद में 30 रन और रोशन साह ने 9 गेंद में 18 रन बनाए। मैच में अंपायरिंग संतोष साह व राजू पासवान ने किया। थर्ड अंपायर अनिल साह व मैच रेफरी रोहित जायसवाल रहे। कॉमेंटेटर जयदीप बनर्जी, मो नसीर, सुधीर महाराज, सूरज गुप्ता, व स्कोरर रोशन साह राजनारायण सिंह विशाल चौधरी ने किया। टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक संचालन ने अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संजोजक अमित सिन्हा, अनिल साह, रोहित जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, शोहराब सईद, बिटटू साह, प्रेम चौधरी, कुश कुमार, दुर्गा साह, अली हैदर, राजू राय, संजित दास, संजीव झा, इंद्रजीत चौधरी, रितिक चौधरी, आदित्य कामती, बिकाश कामती, बिकाश दे, अमन चौधरी, अनिवेद व्यास, सन्नी यादव, आदि की महती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!