Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने अधिकारियों के साथ ठाकुरगंज के भोलमारा पंचायत पहुंचकर विकास योजनाओं की समीक्षा की

May 25, 2022 #डीएम

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत पहुंचकर विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखण्डों के पंचायतों का विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा कराया जा रहा है, इसी के तहत जिलाधिकारी खुद भोलमारा पंचायत पहुंचकर जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, जनवितरण प्रणाली, पंचायत के निर्माण कार्य, मनरेगा, आवास योजना, पैक्स कार्यालय, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की। जांच के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत के वार्डों में मनरेगा व नल जल योजनाओं के कार्यो पर असंतोष व्यक्त कर, मौके पर मौजूद मनरेगा पदाधिकारी व विभागीय अभियंता को कार्य में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने से जनता की अनेक समस्याएं स्वत: दूर हो जाएगी। 

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से निर्देश के अनुरूप योजनाओं का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कार्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायकुड़ी में पठन-पाठन के अलावे मध्याह्न भोजन की स्थिति का भी जायजा लिया। जबकि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से समय पर अनाज आवंटन एवम सही माप के साथ वितरण को लेकर भी पूछताछ की। वहीं जिला पदाधिकारी ने भोलमारा चौक में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निरीक्षण के क्रम में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मौके पर पीएचईडी विभाग के अभियंता,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिंधु सहित अन्य अधिकारी एवं मुखिया जुनैद आलम, सरपंच सफ़ीर आलम, पूर्व सरपंच शम्स परवाज एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!