सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा पोठिया के छतरगाछ स्थित रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।मरीजों को उपलब्ध सुविधाएं,डॉक्टर, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थित,साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीएम के निरीक्षण में अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और रोस्टर अनुसार ऑन ड्यूटी डॉक्टर में विरोधाभास पाया गया। डॉ नंद किशोर के द्वारा बाहरी चिकित्सक से अस्पताल में ओपीडी संचालन का मामला प्रकाश में आया।अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है। रेफरल अस्पताल के चिकित्सको और स्वास्थ्य प्रबंधक की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
