शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किए जाने की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी को लगी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। ड्यूटी से गायब स्वास्थ्य कर्मी भी भागे भागे फौरन अस्पताल पहुंचे डीएम के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मीगण पोषाक में नहीं पाए गए। सिविल सर्जन किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वे सभी चिकित्सों व स्वास्थ्य कर्मियों कर्त्तव्य के दौरान पोषाक का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु अपने स्तर से निदेश देना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया। वहाँ की साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया। रोगियों के कक्ष का निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि क्षमता से काफी कम मरीजों की भर्ती की जा रही है। अनुभव किया गया कि रात्रि सेवा से बचने के लिए मरीजों की भर्ती नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवा में अपेक्षित सुधार लाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध दवा डिस्पले बोर्ड एवं मरीजों के खाना हेतु मेनू डिस्पले बोर्ड कहीं नहीं पाया गया।इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ठाकुरगंज से प्रश्न किया गया, उनके द्वारा असंतोषजनक उत्तर दिया गया। फलस्वरूप प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ठाकुरगंज एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक, बसंत कुमार ठाकुरगंज को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज के दवा भण्डार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। दवा स्टॉक पंजी में आगत वितरण संबंधी प्रविष्टि नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने ठाकुरगंज से दवाओं की अद्यतन उपलब्धता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अन्य दवाओं के साथ-साथ ओ.आर.एस.हेलोजन टैब, एन्टीवायटिस्क उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा दवा भण्डार पंजी को नियमित रूप से अद्यतन करने तथा एस्कपायर्ड दवा को विधिवत् नष्ट करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षणोंपरांत खराब उपस्कर को ठीक कराने आउटसोर्सिंग एजेंसी से एकरारनामा के अनुरूप कार्यप्रणाली सुनिश्चित कराने, भर्ती मरीजों के बेड पर निर्धारित दिवस के अनुरूप चादर बिछाने, परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, पका हुआ नास्ता एवं भोजन, दवा एवं मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया ।