बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम जिले के शिक्षा जगत में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। ठाकुरगंज प्रखंड के क़ुर्लिकोर्ट थाना के समीप स्थित ताराचंद धानुका एकेडमी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई ), नई दिल्ली ने 12वीं कक्षा तक की मान्यता दी है। इस विद्यालय में अब नए सत्र 2021-22 से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। सीबीएसई की मान्यता मिलने पर विद्यालय के निदेशक सह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के पूर्व मान्यता मिलनी काफी सुखद है और विद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि भी है। इसमें यहां के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां नर्सरी से 10वीं कक्षा तक की शिक्षा सुयोग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वच्छ वातावरण में महानगरीय स्तर की दी जाती थी, अब 12 वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के विश्वास के कारण ही क्षेत्र में ताराचंद धानुका एकेडमी की एक अलग पहचान बनी है। सीबीएसई की टीम द्वारा गत छः माह पूर्व निरीक्षण के बाद विद्यालय को 12 वीं तक की एफिलिएशन दी गई हैं एवं इसी सत्र से जो बच्चे 12 वीं में नामांकन कराना चाहते हैं वे करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशाला के साथ-साथ एक बड़ी लाइब्रेरी की व्यवस्था,स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, खेल के मैदान, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ प्लांट, अग्निशमन की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर के कोने कोने में लगाई गई सीसीटीवी, हरियाली वातावरण, ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था आदि सहित कुल 18 मापदंडों को पूर्ण करने पर सीबीएसई, नई दिल्ली द्वारा एफिलिएशन की मान्यता दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस स्कूल को दसवीं कक्षा तक की मान्यता दी गई थी और एक वर्ष के अंतराल में ही इस स्कूल को बारहवीं कक्षा तक पढाई की मिली एफिलेशन का श्रेय स्कूल के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को देते हुए उन्होंने कहा है कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र का यह पहला स्कूल है जिसने शिक्षा के प्रति नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के शिक्षकों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। वहीं स्कूल को बारहवीं तक पढाई की मान्यता मिलने पर स्थानीय प्रबुद्ध लोगों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकताओं ने हर्ष जताते हुए संस्थान को बधाई दी है।
फ़ोटो:- गोपाल कुमार अग्रवाल, निदेशक, ताराचंद धानुका एकेडमी।
