Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी में नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

शनिवार को प्रखंड के कनकपुर पंचायत में स्थित ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज परिसर में विद्यालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। बिरता आई केयर, झापा (नेपाल) द्वारा आयोजित शिविर में विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में छात्रों की आखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिस छात्र में जो दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट अथवा लैपटॉप का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। इसलिए विद्यालय की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि कोरोना के बाद इनकी आंखों की स्थिति के बारे में पता चल सके एवं इस संबंध में इनके अभिभावक को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके।

इस दौरान प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.भवानी प्रसाद पाठक एवं डॉ. आरती कुमारी साहा द्वारा छात्रों के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए। डॉ. भवानी प्रसाद पाठक ने बताया कि अधिकांश बच्चों की आंखों में एलेरजी संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है। बच्चों के आंखों में धूल, मिट्टी से भी एलर्जी होनी पाई गई है। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा की शिकायतें भी पाई गई। ये सीजनल एलर्जी है और चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कपिलेश्वर ठाकुर, स्कूल के प्रबंधक दीनानाथ पांडे, टेकनिशियन रंजीता भट्टाचार्य, विकास विश्वकर्मा व कदम आचार्य सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!