बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के क़ुर्लिकोर्ट थाना के समीप अवस्थित ताराचंद धानुका एकेडमी में स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के परस्पर सहयोग से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। नव वर्ष 2022 के पूर्व स्कूल प्रशासन की निगरानी में आयोजित विंटर कॉर्निवाल कार्यक्रम का उद्धघाटन सुरजापुर विकास मोर्चा के अध्यक्ष भाई ताराचंद धानुका, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल व नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सह कार्यक्रम संयोजक राजदीप धानुका ने बताया कि इस विंटर कॉर्निवाल कार्यक्रम में 17 तरह के विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित लगाए गए स्टॉल में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मेक एन्ड ब्रेक, बॉल थ्रो द टायर, थ्रो द रिंग, मेक एन्ड पुल, बज्ज वायर,बॉटल फ्लिप, स्क्वॉयड गेम, डन फॉर रन, शुट फॉर लूट, ब्लॉ एन्ड ब्लास्ट, टारगेट योर एम, ब्रेक द पिरामिड, बफ़ेल योर माइंड, टिक-टॉक, बाउंस योर लक, फील एन्ड गेस तथा स्टूडेंट्स फ़ूड स्टॉल आदि प्रमुख रूप से लगाए गए थे। इसके अलावे छः कमर्शियल स्टॉल टीवीएस मोटर्स, होंडा मोटर्स, हीरो मोटर्स, वाटिका स्वीट्स, नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बेकर्स डयो आदि की भी स्टॉल लगाकर विधार्थियों के अभिभावकों को मनोरंजक आकर्षणों से बांधे रखा। कार्निवाल में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक, आकर्षक, ज्ञानवर्धक खेलों के स्टॉल्स पर दर्शकों ने उत्साह पूर्वक खेलों का आनंद उठाया।
इस संबंध में प्रिंसिपल कमलेश ठाकुर ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चले इस विंटर कार्निवल कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं के लिए नृत्य, गायन, वादन सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने किसी न किसी रूप में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉर्निवाल में विभिन्न प्रांतों में पकाया जाने वाले विशिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जिसमें चाइनीस, साउथ इंडियन, पंजाबी आदि व्यंजनों का बच्चों एवं अभिभावकों ने स्वाद चखा।
इस मौके पर स्कूल के प्रोपराइटर व पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन नौनिहालों भविष्य निर्माण में हम अग्रसर है। ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं का बहुआयामी विकास होता है।
वहीं इस कार्यक्रम के अवसर पर सह निदेशक लता अग्रवाल, स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पांडे, कार्यक्रम कॉनवेनर अलीशा छेत्री व विपिन शर्मा, कार्यक्रम संचालक सीमा ख़टिवाड़ा व विश्वजीत साहा सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं के साथ साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे।