विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, दिघलबैंक, किशनगंज।
तुलसिया शिव मंदिर परिसर में मंदिर के निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित की।यह बैठक गुरुवार की शाम प्रखंड के तुलसीया शिव मंदिर परिसर में पूर्व प्रमुख सह मंदिर कमिटी के अध्यक्ष ब्रजमोहन झा के अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें आगामी रामनवमी की तैयारी तथा शिव मंदिर के निर्माण व सौंदर्यीकरण को लेकर मंदिर कमिटी के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा किया। बैठक में पौराणिक मंदिर के निर्माण के साथ-साथ इसके सौंदर्यीकरण पर सबकी सहमति बनी। साथ ही आगामी 10 अप्रैल को होने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर भी विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बृजमोहन झा, पूर्व मुखिया विनोदानंद ठाकुर, सरपंच शारदा नाथ झा, राकेश कुमार, आशीष कुमार, सुमन झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।