सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में त्रुटि रहित बिहार जाति आधारित गणना कार्य को संपादित करने हेतु प्रखंड स्तरीय गणना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के साथ नोडल अधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणना कार्य को भली भांति समझ कर आंकड़े को भरें। यदि कोई शंका या सवाल है तो निराकरण अवश्य करवा लें। प्राथमिकता के आधार पर त्रुटि रहित जाति आधारित गणना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल तथा डिस्ट्रीक्ट लेवल से प्राप्त अद्यतन दिशा-निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करें। फिल्ड में कार्य करने वाले प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेते रहें। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण जो 15 अप्रैल से शुरु हो चुकी है और 15 मई तक की जानी है। उन्होंने बिहार जाति आधारित गणना प्रपत्र की जानकारी दी और कहा कि इस प्रपत्र में चार भाग है। लोकेशन कोड विवरणी गणना संकलन, कोड एवं विकल्प तथा परिवार के किसी सदस्य द्वारा घोषणा की दी जाने वाली जानकारी है। प्रपत्र के भाग दो में कुल 17 प्रकार के प्रश्न है, जिसे त्रुटि रहित फिल अप करना है। द्वितीय चरण में मोबाइल ऐप का भी उपयोग किया जाना है इससे संबंधित जानकारी भी दी गई। परिवार के मुखिया और अन्य सदस्य के जाति निर्धारण, उनके कार्यों, लोकेशन की एंट्री पर विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं बीडीओ सह प्रखंड चार्ज पदाधिकारी (गणना) सुमीत कुमार ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना कार्य प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड एवं नगर निकाय में किया जा रहा है। इस दौरान सभी परिवारों से प्रगणकों को 17 बिंदुओं पर पूरा डिटेल लेकर प्रपत्र में भरे जा रहे हैं। जनगणना को लेकर जिले में 5980 प्रगणक, 100 पर्यवेक्षक एवं 12 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लगाए गये हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की गणना में भी सभी प्रगणक अपने-अपने निर्धारित गणना ब्लाक में डोर-टू-डोर जा रहे हैं और घर के दरवाजे पर जाकर परिवार के सदस्यों को जाति आधारित गणना के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं। इसके उपरांत जनगणना कर्मी मोबाइल एप के माध्यम से तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मेट पर परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी की एंट्री कर रहे हैं।
वहीं इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल मंडल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश शर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि कला, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, जीविका के बीपीएम, मास्टर ट्रेनों में से करण कुमार, सूर्य नारायण यादव, निलेश भारती, एजाज अनवर सहित गणना कर्मी मौजूद रहे।
