बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के कॉलेज मोड़ के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार दो उचक्कों ने एक ग्रामीण व्यक्ति से 74 हजार रूपयो से भरा बैग झपट कर फरार हो गया। घटना 12 : 15 PM दिन की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आसपास सीसीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए जांच में जुटी हुई है। ठाकुरगंज क्षेत्र के ही पटेश्वरी पंचायत के अदरागुड़ी गांव के निवासी पीड़ित मो. सोमू ( उम्र 50 वर्ष ) ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे वह अपने व पत्नी के खाते से 37-37हजार कुल 74 हजार रूपया निकाल के झोला में रख पत्नी की डॉक्टरी इलाज के पेट्रॉल पम्प चौक डॉ शमशेर को दिखाने पैदल जा रहे थे। पैदल व अवस्थ रहने के कारण पत्नी पीछे -पीछे चल रही थी। कांलेज मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्ति मेरे हाथ में रखा झोले को छीनने की कोशिश करने लगा। छिना झपटी में जब मैं जमीन पर गिर पड़ा तो बाइक सवार दोनो अज्ञात उचक्कों ने रूपयो से भरा बैग ले कर पेट्रोल पंप चौक की ओर फरार हो गया । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लिखित शिकायत पीड़ीत द्वारा नही किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
