सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नेपाल एवं बंगाल बोर्डर से सटे गलगलिया चेकपोस्ट के समीप स्थित मक्का की फैक्ट्री रीगल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैक्ट्री का दूषित पानी छोड़े जाने के कारण उससे उत्पन्न भीषण बदबू को लेकर रेलवे ठाकुरगंज के सीनियर सेक्शन इंजिनियर अरुण कुमार ने फैक्ट्री संचालक को पत्र भेजकर रेलवे ट्रैक पर दूषित पानी छोड़ने पर रोक लगाने को चेतावनी देते हुए कहा है कि दूषित पानी छोड़ने पर रोक नहीं लगीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट्री को भेजे गए चेतावनी पत्र में लिखा है कि सिलीगुड़ी जंक्शन से अलुआबाड़ी सेक्शन के के एम 47/1 से 47/5 तक रेलवे ट्रैक से सटे रेलवे की जमीन पर फैक्ट्री का दूषित पानी छोड़ दिये जाने के कारण लोगो का रेल यात्रा करना मुश्किल हो गया है। तथा इससे रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा है कि अविलंब दूषित पानी छोड़ना रोके तथा जमे पानी का भंडारण अन्यत्र करें। इस बाबत इंजीनियर श्री कुमार ने बताया कि रेल ट्रैक पर खतरा मंडराने लगा है। यात्री के सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री को पत्र लिखा गया है। यदि फैक्ट्री संचालक द्वारा इसपर ध्यान नही दिया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जब फैक्ट्री के मैनेजर रूपेश मुंद्रा से जब उनके मोबाइल पर सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने फोन का कोई जबाव नही दिया।