ठाकुरगंज | भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सह ठाकुरगंज नगर प्रभारी संजय पोद्दार ने किसान से जुड़े योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में पहली बार जितने रजिस्टर्ड किसान है उन्हें प्रधानमंत्री के द्वारा प्रति वर्ष ₹6000 का नियमित अनुदान प्राप्त हो रहा है। ताकि उनकी कृषि कार्य में बाधा ना आए इस एवज में सभी किसानों के लिए सभी योजनाओं को सरल सुलभ और निशुल्क कर दिया है, जिसका लाभ किसान ले सकेंगे। पहली बार नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य को आशा अनुकूल बढ़ाया है। भाजपा उपाध्यक्ष श्री पोद्दार ने एमएसपी पर बल देते हुए कहा कि एमएसपी को मोदी जी के नेतृत्व में डेढ़ गुना किया गया है, ख़रीद का वॉल्यूम भी बढ़ा दिया गया है, पहले गेहूं और धान पर ही ख़रीद होती थी अब दलहन और तलहन पर भी ख़रीद की जा रही है। एमएसपी से किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षा मिल सके और उसमें हम ज़्यादा से ज़्यादा पैसा खर्च कर सकें, इस दृष्टि से नरेंद्र मोदी जी की सरकार की प्रतिबद्धता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले कल में भी रहेगी। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं फसल को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत किसानों को सभी तरह की खरीफ फसलों के लिए कुल बीमा राशि का एक समान केवल 2 प्रतिशत, सभी तरह की रबी फसलों के लिए एक समान 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि का ही भुगतान करना होता है। वार्षिक व्यावसायिक और बागवानी फसलों के लिए किसानों द्वारा कुल बीमा राशि की केवल 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि का ही भुगतान करना होगा। किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम की दर बहुत कम है और प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान के लिए किसानों को पूरी बीमा राशि मिलने के लिए शेष प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।