सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर के स्वयं सहायता समूहों, क्षेत्र स्तरीय संघ एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के महिला सदस्यों को मास्टर बुक तथा बुक कीपर का प्रशिक्षण दिया गया। एसएचजी के महिला प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि आप सभी महिलाएं प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों को अच्छी तरह से सीखें व समझें ताकि समूह के खाता-बही को मेंटेन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इन्होंने कहा कि वित्तीय कार्य की जानकारी रहेगी तभी समूह मजबूत बन सकेगा। साथ ही भविष्य में महिला स्वयं सहायता समूह को वित्तीय जिम्मेवारी दिये जाने की बात नपं अध्यक्ष के द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाएं समूह के माध्यम से लघु स्वरोजगार स्थापित कर सकती हैं। विभिन्न बैंकों से ऋण व सरकारी अनुदान के रुप में सहायता प्रदान की जा रही है। इसका समुचित लाभ उठावें। उन्होंने स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार की आत्मनिर्भर भारत सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक सह प्रशिक्षक सत्यानंद सिंह ने बुक कीपर महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान बैठक के नियमों, पदाधिकारियों के चुनाव से संबंधित नियम एवं प्रतिवेदन लेखन, हाजिरी उपस्थिति के नियम एवं रजिस्टर बचत से संबंधित नियम एवं समूह के लिए जरूरी सामान खरीदने और उसे रखने का नियम बनाना, रजिस्टर संधारित करना, बैंक से लेन-देन के नियम आदि के बारे में बताया। वहीं इस दौरान समूह के सदस्य महिलाओं ने ग्रुप संचालन में आनेवाली समस्याओं को सुना और निदान के तरीके भी बताएं। इस प्रशिक्षण शिविर में सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम सहित नगर में चल रहे एसएचजी के महिला सदस्यों ने भाग लिया।
