शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में बसंत पंचमी को लेकर शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों में विद्या देवी की भव्य प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के स्थित निटल बस्ती, नव युवा जाग्रति क्लब, मिलन संघ, रोक्का कोचिंग क्लासेस, एम एच आजाद इंटर कॉलेज बसीर नगर, इत्यादि सभी स्कूल सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पूजा समितियों में अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं, भक्तजनों ने पूजा अर्चना किया। वही विभिन्न विद्यालयों में कोविड के गाइडलाइन को देखते हुए मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया था। कोविड को लेकर जगह जगह गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखी गई परन्तु प्रत्येक जगह लोग उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक विधा देवी मां सरस्वती की आराधना में जुटे रहे। बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना धूमधाम के साथ की गई।
पूजा को लेकर सरकारी, ग़ैर सरकारी विद्यालयों, कोचिग संस्थानों, चौक चौराहों पर मां शारदेय की भव्य प्रतिमा स्थापित कर धार्मिक रीति रिवाज व विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। अन्य जगहों में पूजा को लेकर सूबह से उत्साह देखा गया। वही कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल स्थापित की गई है़। पूजा को लेकर बच्चो में खासा उत्साह रहा। इस बार पूजा पंडालों में डीजे बजते नहीं देखा गया। पूजा स्थलों पर रात में रोशनी की भी पुख्ता व्यवस्था देखी गई। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सभी को कल यानी 6 फरवरी रविवार को मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया गया है। इस वर्ष भी हर गली चौक चौराहे मुहल्ला के सैकड़ो जगह प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा किया जा रहा है, जिससे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो इस उद्देश्य से जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए है।