बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार की देर रात नगर के वार्ड संख्या दो में स्थित खोपड़ापट्टी के एक घर में लगी आग से पूरे घर के साथ सारी संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि 10:30 से 11:00 बजे के बीच अचानक मोमबत्ती से लगी आग से नगर के वार्ड संख्या 02 में स्थित खोपड़ापट्टी के बाबू साह पिता शिवनंदन साह का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। घर में रखे सारे कीमती सामानों के साथ छठ पर्व किए जाने के लिए लाए गए सारे सामान भी जलकर राख हो गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। पर एक घर को आग का शिकार होना पड़ा।
इस बात की खबर लगते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया गया। वही पीड़ित परिवार को तत्काल निजी तौर पर 3000 रुपए छठ पर्व के लिए साड़ी के साथ परिवार के सारे सदस्यों को कपड़ा भी देकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के साथ गौरी प्रसाद चौधरी,अरूप कुंडू, परेश कुमार आदि स्थानीय लोग भी उपस्थित थे । वही इस संबंध में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने कर्मचारियों की कमी के कारण पीड़ित परिवार से नहीं मिल पाने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के आने के बाद तुरंत सारे चीजों की जांच कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी अंचल द्वारा मुहैया कराया जाएगा।