किशनगंज नगर पंचायत ठाकुरगंज के नए कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर राजेश कुमार पासवान ने योगदान दिया। योगदान के बाद नये Executive Officer (EO) ने नगर पंचायत के कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि शहर का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। जिसे दुरुस्त करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कोरोना संक्रमण से निपटना सबों के लिए चुनौती है। इसको प्राथमिकता देते हुए काम करना है। उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व यहां की जनता का उन्हें सहयोग प्राप्त हुआ तो वे ठाकुरगंज शहरी क्षेत्र की जनता को सभी नगरीय सुविधा प्रदान कराने व नगर पंचायत की सभी समस्याओं से निजात दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बताते चलें कि निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान का स्थानांतरण जनकपुर रोड नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में हुआ है।