Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत ठाकुरगंज के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का एसडीएम ने दिलाई शपथ

Sep 14, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मंगलवार को ठाकुरगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी की मौजूदगी में गठित ठाकुरगंज नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने सदस्यों को शपथ दिलाई।
पांच सदस्यीय वाली सशक्त स्थायी समिति में शपथ ग्रहण करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार यादवेन्दु तथा सदस्यों में वार्ड नंबर एक के पार्षद उर्मिला सिंहा, वार्ड नंबर 02 के पार्षद ईशर देवी तथा वार्ड नं0 4 के पार्षद गोपीचंद उरांव थे। समिति के सभी सदस्यों ने हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा में ही शपथ ग्रहण लिए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि चयनित सभी सदस्यों को नगर निकाय के कार्यप्रणाली के संबंध में अच्छी जानकारी इनके पास है। इनसे नगर के विकास में हरसंभव मदद मिलेगी तथा इस स्थायी समिति से स्वीकृत योजनाओं पर शहर का विकास होगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार एवं अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!