सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत मेन रोड बस पड़ाव से लेकर रेलवे गुमटी तक बस पड़ाव की जमीन को अतिक्रमण कर चलाए जा रहे अस्थायी दुकानों को दुकानदारों ने स्वतः अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया है। नगर प्रशासन के द्वारा रविवार को बस पड़ाव से दुकान हटाने को लेकर सभी दुकानदारों को अल्टीमेटम दिए गया था। जिसके बाद बुधवार से दुकानदारों ने अपना दुकान हटाना शुरु कर दिया है।
इस दौरान दुकानदार में से रंजीत झा, विश्वजीत मंडल, मिठू चौधरी, प्रेम कुमार, रामू पोद्दार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज प्रशासन द्वारा नोटिस मिलने के बाद अस्थायी हमारी दुकानो को स्वंय हटा रहे हैं। इनलोगों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन व मुख्य पार्षद ने हमलोगों को आश्वस्त किया है कि बस पड़ाव के समीप हम सभी दुकानदारों को स्थायी रुप से दुकान बनाकर आवंटन कराएगी।
दूसरी ओर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि सभी दुकानदारों हेतू स्थायी दुकानों का नप प्रशासन द्वारा आवंटन किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया आरंभ है। उससे पहले अस्थायी दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है ताकि बस स्टैंड के समीप ब्लॉक रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। जिससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताते चलें कि गत कई वर्षो से उक्त स्थान पर अस्थाई दुकान चले जा रहे थे जिससे इस स्थान पर जाम की समस्या बनी रहती थी। अस्थायी दुकानदारों को स्थायी रुप से दुकान मिलने के आश्वासन के बाद दुकानदार अपनी दुकान स्वेच्छा से हटा रहे हैं।
