Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर पंचायत में बोर्ड की हुई बैठक कई योजनाओं की गई स्वीकृति प्रदान।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा हुई कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित भी हुए। मुख्य पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 चल रहा है। उसके तहत होल्डिंग, वार्ड पेंडिंग का काम किया जा रहा है। इसकी स्वीकृति प्रदान की गई एवं आईडीपी योजना के तहत जो लंबित भुगतान बाकी था, चूंकि यह योजना 2017 में बंद हो चुकी है, सबकी सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जितने भी लाभार्थी बचे हुए हैं, उसे तत्काल भुगतान देकर इस योजना को पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही जरूरत के हिसाब से नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रोड नाला की रिपेयरिंग की समस्या है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया गया है एवं गरिमा बाज़ार की ऊपर की छत जो डैमेज है उसे रिपेयरिंग करने का प्रस्ताव लिया गया है। डंपिंग जोन को भी चारदीवारी करने का प्रस्ताव लिया गया, क्योंकि डंपिंग जोन का कचड़ा दूसरी जगह आसपास ना फैले पार्षद ने आम जनों से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की अपील की है।बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उप मुख्य पार्षद संजय यादवेन्द्र, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, वार्ड पार्षद मंजू देवी, बेबी देवी, गोपी उड़ाव, कार्यालय के कर्मी गन एवं अन्य वार्ड पार्षदगण बैठक में मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!