शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे सुअरों को लेकर नगर प्रशासन के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद सभी सुअर पालक अपने सुअर को पकड़कर घर ले गए। इस बावत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि शहर में सुअरों के विचरण करने के मामले को नगर प्रशासन ने गंभीरता एवं सख्त रुख अख्तियार करते हुए सुअर पालकों को नोटिस दिया गया था, और कहा गया था कि आपके द्वारा पाले गए सुअर सड़कों एवं गलियों में आवारा रूप से विचरण करते हैं। इस कारण शहर में स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है। इसलिए आप अपने सुअरों को ले जाए अन्यथा नगर प्रशासन कड़ा कदम उठाने पर बाध्य होगा। नगर प्रशासन के सख्त कदम उठाने के बाद सुअर पालक अपने सुअरों को अपने घर ले गए। वहीं नगर प्रशासन के इस सख्त कार्रवाई को नगर पंचायत के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों ने काफी सराहा।
