Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था हो दुरुस्त, नहीं तो वरीय अधिकारियों से की जाएगी शिकायत:- प्रमोद कुमार चौधरी।

सारस न्यूज, किशननंज।

सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विद्युत आपूर्ति विभाग से नगर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने की सख्त आवश्कता है। जिसमे वार्ड नम्बर 10 में शिवमन्दिर से सटे ट्रांसफार्मर को दूसरे जगह स्थानान्तरित करना, जैन धर्मशाला के समीप नंगी तार को हटा कवर तार लगाना, कई वार्ड में पोल व तार का अभाव है, उसे दुरुस्त करना, निजी जमीन पर बिना भूस्वामी के अनापत्ति के पोल गाड़ना, मुख्य बाजार में लोहे का पोल को काटा गया है उसके ठोकर को हटाना, चेंगमारी गाँव जो नगर में पड़ती है उसका बिजली कनेक्शन तैयबपुर फीडर से उसे हटा नगर से कनेक्शन देना व चेंगमारी जाने वाली सड़क पर एलटी बिजली का कनेक्शन देना ताकि उक्त सड़क पर लगाई गई स्ट्रीट लाइट से वार्डवासी को प्रकाश मिल सके। ऐसे मुख्य कार्य के लिए नगर पंचायत कार्यालय से पत्र व टेलीफोनिक माध्यम से विद्युत आपूर्ति विभाग को बार बार कहा जा रहा हैं, परंतु इसे विभाग गंभीरता से नहीं ले रही हैं। यदि उक्त कार्य एक सप्ताह में नहीं किए जाते हैं तो इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत की जाएगी।

वहीं उन्होंने दूसरी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बीएसएनएल की पोल जो बिना कनेक्शन के नगर के मुख्य मार्गों में गड़े हुए हैं उसे हटाने को लेकर भी कई बार सम्बंधित विभाग को लिखा गया है किंतु उस पोल को अभी तक नहीं हटाया गया है। इससे सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज का नया भवन दो साल देरी से तीन माह पूर्व बन कर तैयार हैं, पर इसे अभी तक चालू नहीं किया गया है उसे अबिलम्ब शुरू किया जाए ताकि नगर सहित प्रखंड की एक बड़ी आबादी को उसका लाभ मिल सके।

वही उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में युवा वर्ग ड्रग्स के चक्कर में पड़ बर्बाद हो रहे है। पुलिस प्रशासन उन पर सख्त कार्यवाही कर उसके सरगना को पकड़े ताकि ठाकुरगंज के युवाओं को उस दलदल से निकाला जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!