नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत भातडाला पार्क नगर एव विकास विभाग के आदेश के आलोक में नपं प्रशासन ने अनुरक्षण एवं विकास के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित कर सुपुर्द कर दिया गया है। अब भातडाला पार्क का रख-रखाव, विकास, सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से इस पार्क का अनुरक्षण एवं विकास पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के जिम्मे होगी, किंतु भातडाला पार्क का स्वामित्व पूर्ववत नगर पंचायत ठाकुरगंज ही रहेगी। उक्त बातों की जानकारी नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर रहमान ने भातडाला पार्क में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि नगर के आम नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने, पर्यावरण को संतुलित रखने तथा शहरों का सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत राज्य योजना मद से नगर क्षेत्र के वार्ड नं 06 में स्थित भातडाला पोखर में पार्क का निर्माण कराया गया था। इस पार्क का निर्माण एवं रखरखाव का बुनियादी दायित्व नगर पंचायत ठाकुरगंज के जिम्मे थी। पर विभाग के निर्देशानुसार अब पार्क का विकास, रख – रखाव एवं इसका सौंदर्यीकरण का कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करेगी। पर इस दौरान नगर पंचायत प्रशासन ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को इस पार्क में स्थित पोखर में पर्याप्त मात्रा में जल संरक्षण के लिए 03 बोरिंग, जलापूर्ति, स्वच्छता के दृष्टिकोण से दो शौचालय, एक फाउंटेन, नागरिकों के बैठने के लिए कुर्सी, कूड़ा संग्रहण बीन, टिकट घर, एक लेबर शेड, कैफेटेरिया, दो प्रवेश द्वार, पार्किंग, हरित क्षेत्र, एक सेल्फी पॉइंट, टहलने व जॉगिग करने के लिए स्थल का निर्माण का भी प्रस्ताव हस्तांतरित विभाग को किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के वर्तमान आधारभूत संरचना एवं मानव बल की कमी के कारण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्माण कराए गए इस पार्क को नगर निकाय की ओर से पूर्णरूपेण रखरखाव एवं देखभाल नहीं हो पा रहा था। जिसे लेकर पार्क के विकास एवं रखरखाव एवं उनके सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से इन पार्को का अनुरक्षण एवं विकास के लिए जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है। हालांकि इसका पूर्ण स्वामित्व नगर पंचायत ठाकुरगंज का ही रहेगा। गांधी मैदान पार्क का रखरखाव, विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य वन विभाग के माध्यम से होगा। इसके लिए विभाग से पत्र मिल चुका है। सौन्दर्यीकरण को लेकर प्लान तैयार होगा। पौधरोपण भी कराया जायेगा।
वहीं इस बावत वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज उमानाथ दुबे ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत अवस्थित भातडाला पोखर के हस्तांतरण के संबंध में नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भातदाला पोखर एवं पार्क का हस्तांतरण पत्र वन प्रमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल अररिया को समर्पित कराया गया है। विभाग के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देश के उपरांत पार्क रखरखाव, विकास व वृक्षारोपण के साथ सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे।
फोटो:- 01.प्रेस कांफ्रेंस करते नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर रहमान।
02.भातदाला पोखर का प्रवेश द्वार(फाइल फोटो)