सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार नगर पंचायत ठाकुरगंज में सभी बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस संदर्भ में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी (नगर) सुमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में नगर के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सीओ ओमप्रकाश भगत, बीपीआरओ राजेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव केसरी आदि मौजूद थे। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने बीएलओ को निर्देशित और जानकारी देते हुए कहा कि सभी 12 वार्डों के लिए मतदाताओं का विखंडीकरण इस प्रकार किया जाय कि इससे हर मतदाता अपने मत का उपयोग सही मतदान केंद्र में कर सकें। वार्ड विखंडीकरण में किसी भी तरह की त्रुटि न रहे। उन्होंने बताया कि विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 238 से 251 तक कुल 14 मतदान केंद्रों का विखंडीकरण कार्य करना है जिसमें पुरूष मतदाता 6487 एवं महिला मतदाता 6113 कुल 12600 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण 30 अप्रैल से 11 मई तक किया जाएगा। विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटा बेस की जांच एवं पीडीएफ को लेकर प्रशिक्षण 10 मई को होगा। जिला द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण 11 मई से 17 मई तक किया जाएगा। विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटा बेस की जांच 18 मई से 20 मई तक होगी। मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची के प्रारूप प्रति की छपाई 21 मई से 27 मई तक होगी। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 28 मई को किया जाएगा। जबकि दावा-आपत्ति 28 मई से 10 जून तक लिया जाएगा। दावा आपत्ति का निष्पादन चार जून से 16 जून तक होगा। मतदाता सूची का पीडीएफ 17 जून से 22 जून तक तैयार किया जाएगा। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को होगा। इस दौरान सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने सभी बीएलओ को वार्डवार मतदाताओं का विखंडीकरण कार्य पांच दिनों के अंदर पूर्ण कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया। सीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूची विखंडन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

इस मौके पर बीएलओ पुनित कुमार, धनंजय कुमार, सरोज कुमार, प्रदीप कुमार पासवान, छविरानी पंडित, शंभू रजक, शिखा कुमारी, अरुण कुमार रमन, अशोक मंडल, जयंत दत्ता, धनंजय सिंह, धीरज रंजन प्रसाद, राजीव पासवान, हैदर अली अंसारी व प्रखंड कर्मी मौजुद थे।
