बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। पौआखाली पंचायत भवन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के फुटकर विक्रेताओं ने उक्त योजना के तहत शिविर में आवेदन दिया। वहीं मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों ने आवेदकों से आवेदन पत्र अन्य सहायक दस्तावेज़ों के साथ लिया। इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना के तहत कुल 210 आवेदन प्राप्त किये गए हैं, जिन्हें अग्रसारित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पौआखाली क्षेत्र में वेंडरों का सर्वे भी कराया जा रहा है, जिसमें सभी फुटकर विक्रेताओं को नगर प्रशासन द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी प्रारम्भिक तौर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत वेंडरों से आवेदन लिए गए हैं,यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत फुटकर विक्रेता के रूप में सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले आदि फुटकर विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष एक जून को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शुरूआत की थी। रेहड़ी और पटरी वेंडरों को खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दस हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया था। पात्र को कर्ज की वापसी एक वर्ष के अंदर करनी है। बैंक ब्याज दर के अनुसार लाभार्थी को सात फीसदी ब्याज देना होगा। शेष ब्याज सरकार देगी। कर्ज अदायगी समय से करने वाले दुकानदार दोबारा भी ऋण ले सकेगा। उन्होंने बताया कि योजना में सैलून संचालक, जूता गांठने वाले, पनवाड़ी, कपड़े धोने वाले, सब्जियां-फल बेचने वाले, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले, फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं, किताबें, स्टेशनरी वाले और कारीगर को शामिल किया गया हैं। आवेदक स्थानीय निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत केवल छोटे सड़क विक्रेताओं को ही पात्र माना जाएगा। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है। वहीं पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने बताया कि इस योजना के तहत दस हजार रुपये का ऋण बैंक के माध्यम से बहुत कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे छोटे फुटकर विक्रेताओं को काफी मदद मिलेगी।