बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज थाना परिसर में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में शराबबंदी कानून के समर्थन में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई उदय प्रसाद सिंह, विजय सिंह, विनोद कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी ने मद्य निषेध की शपथ ली। पुलिस इंस्पेक्टर सुनील पासवान ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आजीवन शराब नहीं पीने, दूसरे को इसका सेवन नहीं करने का शपथ पत्र भरकर शपथ दिलाया। सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई। सिर्फ शपथ ही नही बल्कि उन्हें लिखित शपथ पत्र भी अपने अपने विभाग में जमा करना है जिसमें ये भी लिखा गया है कि अगर शराब पीते वो पकड़े गए तो उनपर सरकार किसी भी समय कार्रवाई कर सकती है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि आजीवन शराब नहीं पीने के लिए और शराब बंदी को जड़ से खत्म करने के लिए यह शपथ दिलाई गई है। मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने इससे जुड़ा शपथ-पत्र भी भर व अपना हस्ताक्षर कर थाने में सुपुर्द किया। जिसकी प्रति थानाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यालय तक जाएगी। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर बहुत सीरीयस हैं और वे हर हाल में इसे सफल देखना चाहते हैं। शराब बंदी कानून को लेकर जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी तो उसी दिन निर्णय हुआ था कि पुनः एक बार सरकारी कर्मियों को शराबबंदी को लेकर शपथ लेनी है। जिसके तहत आज सभी जगहों पर शपथ दिलवायी जा रही है।सिर्फ शपथ ही नहीं बल्कि उन्हें लिखित शपथ पत्र भी अपने अपने विभाग में जमा करना है जिसमें ये भी लिखा गया है कि अगर शराब पीते वो पकड़े गए तो उनपर सरकार किसी भी समय कार्रवाई कर सकती है।