ठाकुरगंज (किशनगंज)। रविवार को कोरोना महामारी के दूसरे लहर के कारण लॉकडाउन से ठाकुरगंज नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में फैले गंदगियों व बरसात से उग आए बड़े बड़े जंगलों की सफाई इमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन के सहयोग से नगर के गणमान्य नागरिकों ने सफाई अभियान किया। सफाई अभियान में नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और स्वच्छता अभियान में सहयोग कर सफाई अभियान को प्रोत्साहित किया। इमानुएल हॉस्पिटल एसोशिएशन के कर्मियों ने साफ सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर व जंगल मारने की दवा का छिड़काव कर पूरे विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया। इस मौके पर विद्यालय में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक अब्दुल हमिद के योगदान देने पर नगर मुख्य पार्षद व उपस्थित लोगों द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित कर स्वागत किया गया और विद्यालय को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई। इस मौके पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उपस्थित लोगों ने लगातार चल रहे स्वच्छता अभियान की पहल को सराहा। इस मौके पर नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी देकर नगर को स्वच्छ बनाने में मदद करें। नपं प्रशासन सफाई अभियान में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस मौके पर उक्त सफाई अभियान कार्यक्रम में काम के एवज में सफाई अभियान में लगे 06 मजदूरों को फ़ूड फ़ॉर वर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 10 किग्रा आटा, 01 किग्रा मसूर दाल, 1 लीटर सरसो तेल, सोयाबीन, 1 किगा चीनी और 250 ग्राम चाय पत्ती दी गई। इस अभियान में सुभाष यादव, अमित सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, परमजीत मंडल, मनमोहन साह, अरूप कुंडू, शिक्षक जहांगीर आलम, संजय चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, रूपक कर्मकार आदि शामिल थे।