बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
इंजीनियरिंग बनने का सपना मन में रखने वाली ठाकुरगंज प्रखंड की एक छात्रा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (एनआइएफटी) में बाजी मारी है। प्रखंड के पौआखाली बाजार निवासी छात्रा सदफ आफरीन ने एनआइएफटी 2021 की परीक्षा में देश भर में सामान्य श्रेणी में 499 वीं तथा ईडब्लूएस श्रेणी में 41वां रैंक हासिल की है। सदफ आफरीन ने बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन टेक्नोलॉजी में केरियर बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(निफ्ट) की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सदफ आफरीन एक सीमित सीटों वाली परीक्षा में उक्त रैंक हासिल कर यह सफलता अर्जित की। सदफ आफरीन बताती हैं कि इस परीक्षा में देश भर से केवल 23,000 बच्चे भाग लेते हैं और उनमें से 3,590 सफल होने के बाद प्रवेश प्राप्त करते हैं। पीजी प्रोग्राम के लिए निफ्ट के प्रवेश परीक्षा में सफलता का श्रेय पिता परवेज आलम सहित अपने गुरुजनों को जाता हैं। मास्टर ऑफ डिजाइन कॉर्स दो वर्ष का होगा। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी निःशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वालंबन बनाने का प्रयास करूंगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपना केरियर संवार सके।वहीं सदफ आफरीन की इस कामयाबी पर गुरुजनों, उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने काफी हर्ष व्यक्त किया है।