सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज शुक्रवार को चुरली पंचायत के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र मतीनटोला में अजीब स्थिति देखने को मिली।जिसमें न्याय के लिए चाय बगान मालिक संग मजदूर (हमें न्याय चाहिए) लिखकर बेनर लेकर धरने पर बैठ गए।इस की सुचना जैसे स्थानीय प्रशासन को लगी तो स्थानीय प्रशासन ने कुछ घंटो के बाद धरना को समाप्त कराया। चाय बगान मालिक पवन जैन और उनके परिजनो ने बताया कि उनका चायबगान कुर्लीकोट थानाक्षेत्र में है।मेरी जमीन दल्लेगांव मौजा थाना 56 खाता 38 व मौजा चुरली थाना 15 खाता नंबर 226,358,67 में है।उक्त जमीन पर कुछ लोगो द्वारा रोड की जमीन होने का आरोप लगाने पर 29 अक्टूबर 2021 को सरकारी अमीन द्वारा नापी करके सीमांकन किया गया था।जिसके बाद हमलोगो ने चारदिवारी निर्माण का आरंभ किया।उसके कुछ दिनो बाद कुछ लोगो द्वारा बलपूर्वक मेरे मिस्त्री व मजदूरो को काम करने से रोक दिया।उसके बाद चार अर्धनिर्मित चारदिवारी को तोड़ दिया गया।जिसके न्याय की मांग हेतू धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ा।
इस मौके पर चायबगान में कार्यरत मजदूरो ने बताया कि चिराग, अजुर्न अली, मो जबीर संग अन्य ने बताया विवाद का असर हमारे मजदूरी पर भी पड़ रहा है।जिसके कारण हम भी धरने पर बैठने को मजबूर हुए।विगत कुछ माह से चल रहा है विवाद
स्थानीय लोगो ने बताया कि सरकारी अमीन द्वारा मापी की गई है।वो नियम के अनुसार नही की गई है।जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई है।चाय बगान मालिक द्वारा चारदिवारी निर्माण का कोई विरोध नही किया जा रहा है। बल्कि चायबगान के समीप से गुजरने वाली सड़क की जमीन पर ही उनके द्वारा चारदिवारी का निर्माण करने की आशंका है।जिसके लिए लोगो ने इसकी लिखित शिकायत की थी।जब मापी सरकारी अमीन द्वारा की गई थी।उस समय स्थानीय लोग कोई उपस्थित नही थे।हमलोगो की मांग है कि नियमानुसार मापी करके चारदिवारी का निर्माण किया जाए, न कि सरकारी जमीन में चारदिवारी का निर्माण हो।वहीं इस सम्बंध में कुर्लीकोट प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई।
ख़बर लिखें जानें तक कुर्लीकोट थाना मै चाहदिवारी निर्माण विरोध करने वालो के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।
