सारस न्यूज, किशनगंज।
न्याय की गुहार लगाने गई एक दुष्कर्म पीड़िता थाने में हूई बीमार, पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती। यह मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को बताया तो परिजनों ने आरोपी युवक इस्लाम पिता लतेफूल रहमान के घर गया तो आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों को डरा धमकाकर भगा दिया और शादी कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कोचाधामन थाना में न्याय की गुहार लगाने पीड़िता और उनके परिजन पहुंचे थे इसी दौरान पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस की मदद से पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कोचाधामन थाना में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हैं और पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुटी हुई है।