बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। प्रखंड में टीकाकरण अभियान में भारी तेजी आ रही है।कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी के लगातार प्रयास व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ने के कारण यह सकरात्मक परिणाम सामने आ रहा है।पहले शहर में टीकाकरण के बाद अब पंचायतों में टीका एक्सप्रेस के जरिये गाँव में न सिर्फ लोगों का टीकाकरण हो रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी स्कूली शिक्षकों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर गाँव के लोगों में भ्रम और अफवाहें दूर हो जाने के बाद लोग टीकाकरण में बढ़ चढ़कर तेजी से हिस्सा ले रहे हैं।इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम का शुरुआती असर ठाकुरगंज शहर से सटे पटेसरी पंचायत में दिखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पटेसरी पंचायत के तहत वार्ड नं- 02, 03 और 6 अंतर्गत काजीबस्ती पटेसरी व सोनाचाँदी में टीकाकरण एक्सप्रेस गाड़ी पहुँचकर भारी संख्या में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरुष-महिला को टीका लगाया। इस दौरान टीका लगाने आए गौसिया जामा मस्जिद काजीबस्ती के 83 वर्षीय खतीब व इमाम काजी अब्दुल गफ्फार ने कोरोना का टीका लेने के बाद ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर अफवाहें पर ध्यान न दें। कोरोना संक्रमण एक खतरनाक वायरस है इससे खुद व समाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बढ़ चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा ले ताकि हुकूमत के द्वारा चलाए गये टीकाकरण अभियान जमीनी स्तर पर कामयाब हो सके। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को जागरूक करने का काम रहे हैं। दुसरी ओर टीकाकरण अभियान में शिक्षक रंजीत कुमार, इकबाल अहमद, असकार आलम, अकील उस्मानी, अजमल सानी, अब्दुल मतीन, मेराज आलम, वार्ड सद्स्य रिजवान अहमद, मो इस्लाम, इरफ़ान, समाज सेवी सालिम अहमद, मो शादाब गयूर आदि का महती भूमिका रही है।