सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार की संध्या पाठामारी थाना क्षेत्र के एनएच 327ई नूरी चौक पर कई उपद्रवियों ने अररिया से लौट रहे एक पिकअप वाहन को रोककर चालक को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उसके रुपये भी छीन लिए। घटना के बाद घायल व पिकअप को अन्य स्थान पर छुपाकर रुपये की मांग भी आरोपी करने लगे।
इस दौरान चालक के मालिक को इसकी जानकारी मिलने पर पाठामारी पुलिस द्वारा चालक को उपद्रवियों के चुंगल से छुड़ाकर थाना लाया गया। पुलिस ने चालक राहुल कुमार राय के बयान पर उक्त संबंध में मामला दर्ज किया है और आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित राहुल राय ने अपने बयान में बताया है कि वह ठाकुरगंज स्थित हरगौरी रिसाईकल फैक्ट्री में पिकअप वाहन के चालक के रूप में काम करता है। बुधवार की शाम को वह कंपनी का पिकअप लेकर अररिया से लौट रहा था। नूरी चौक पर अब्दुल करीम व 20 अन्य लोगों ने मिलकर उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी और पॉकेट से पांच हजार रुपया भी छीन लिया। इतना ही नहीं सभी लोग मिलकर पिकअप व राहुल को लेकर आफाक के घर ले गए और 22 मई को नूरी चौक पर सड़क दुर्घटना का आरोपी बनाते हुए उससे 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। इस दौरान लोहे के सरिया व चाकू से भी प्रहार किया गया और एक घर में ताला लगाकर बंदी बना लिया। घटना की जानकारी हरगौरी रिसाईकल फैक्ट्री के मालिक को मिली। मालिक द्वारा पाठामारी पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने आरोपियों के चुंगल से चालक राहुल को मुक्त कराया और थाने ले आयी।
इस संबंध में पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप आनंद ने बताया कि वाहन चालक राहुल कुमार राय के बयान पर अब्दुल करीम के अलावा 20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
