बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ठाकुरगंज में इलाज के कारण जैविक व अन्य कूड़ा निस्तारित किए जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्रसव कक्ष व ऑपरेशनल इलाज के फेंके जाने पर गंदगी व बदबू से अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों व उनके परिजनों को खासा परेशान हैं। इसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को स्थानीय पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने पीएचसी का निरीक्षण किया और परिसर में स्वच्छता की बदतर स्थिति को देख काफी नाराजगी जताई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में मौके पर ड्यूटी में तैनात चिकित्सक को अविलंब उक्त गंदगी की सफाई किये जाने की बात कही।

इस दौरान देवकी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इलाज के बाद जैविक कूड़ा निस्तारण के लिए प्रतिदिन भागलपुर से एक वाहन आता है लेकिन उसमे केवल प्रसव कक्ष का कुछ वेस्ट ही निस्तारित कर शेष अवशेष को वाहन में जगह के अभाव में यूं ही परिसर में खुले में फेंक दिया जाता है। इससे अस्पताल आने वाले रोगियों व उनके परिजनों की काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इ पूर्व मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रसव व अन्य चिकित्सीय कार्य के बाद उत्पन्न गंदगी व अन्य गंदगी की खुले में फेंके जाने से उत्पन्न दुर्गंध से रोगी तो परेशान होते ही है,साथ ही नगरवासियों को भी इससे दो चार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खुले में अपशिष्ट चीजों को फेंके जाने से कौवे और कुत्ते उस गंदे अवशिष्ट को घरों में फेंक देते हैं जिससे नगरवासियों में काफी रोष व्याप्त है। वहीं स्थानीय वार्डवासियों ने बताया कि अस्पताल के पीछे कुत्ते और अन्य जानवर अक्सर कुछ नोचते खाते हैं। इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि पीएचसी ठाकुरगंज में इलाज के बाद उत्पन्न कूड़े को उठाए जाने का वाहन ठाकुरगंज में नहीं है। प्रतिदिन भागलपुर से एक वाहन आता है लेकिन अगर जैविक कूड़े को खुले में फेंका जा रहा है तो उसे मिट्टी के गड्ढे में दबवाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार खुले में जैविक अथवा अन्य तरह के गन्दगियों को फेंकने के निर्देश संबंधित स्वच्छता एजेंसी को दिये गए है। पीएचसी परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
