सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रखंड ठाकुरगंज के तीन ग्राम पंचायत बेसरबाटी, रसिया एवं छैतल में कुल 1918 किसानों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस संदर्भ में संबंधित पंचायत के पंचायत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। पंचायत सरकार भवन बेसरबाटी में आयोजित ग्रामसभा के दौरान कृषि समन्वयक सत्येंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों का नाम पढ़कर सुनाया एवं उसका सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान लाभुकों की सूची स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत योग्य किसान परिवार को प्रत्येक चार माह के अंतराल पर दो-दो हजार की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में उपलब्ध कराती है। योजना के सफल एवं त्रुटि रहित कार्यान्वयन के साथ ही लाभुकों का सत्यापन कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों का सोशल ऑडिट पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से कराने का निर्देश केंद्र से किया जा रहा है। सूची में जो योग्य रैयत किसान परिवार छुट गए हैं, उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा तथा अपात्र किसानों की पहचान कर हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व से उक्त योजना से बेसरबाटी पंचायत के 641, रसिया के 603 तथा छैतल के 674 किसान लाभ उठा रहे हैं। वहीं इस दौरान बेसरबाटी की मुखिया अनुपमा देवी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण यादव व अजीत राम, वार्ड सदस्य नंदकिशोर रजक, शत्रुघन पंडित, वीरेंद्र मुर्मू एवं शंभू कुमार महतो तथा किसान सलाहकार इफ्तेखार आलम सहित स्थानीय किसान मौजूद थे।