Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 48 चयनित लाभुको को 10-10 हजार रुपयों का लोन प्रदान किया गया

Jul 15, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़।

बुधवार को ठाकुरगंज मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 48 चयनित लाभुको को विशेष कैंप लगा कर 10-10 हजार रुपयों का लोन प्रदान किया गया। लाभुको का चयन नगर पंचायत ठाकुरगंज के सहयोग से किया गया। नगर पंचायत द्वारा जिन जिन स्ट्रीट वेंडर का वेंडर कार्ड बना है, उन्हे इस स्कीम का लाभ मिला है। एसबीआई ठाकुरगंज शाखा के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने बताया कि देश में ग्रामीण और शहरी सड़को के किनारे स्‍ट्रीट वेंडर जो फल, सब्जियाँ बेचते हैं या ठेले आदि पर पर छोटी-मोटी दुकान लगाते हैं उन्हें इस स्वानिधि योजना के तहत सरकार द्वारा 10 हजार रूपये का लोन लेने की सुविधा दी जा रही है, जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्राप्त हो। सरकार द्वारा लिया गया यह लोन लाभुको को एक साल के भीतर किस्तों में लौटना होगा | इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को वार्षिक ब्याज का बड़ा हिस्सा सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। इस अवसर पर शाखा के फील्ड ऑफिसर अंकित राज, शाहबाज आलम, नगर पंचायत ठाकुरगंज के लेखापाल हिमांशु शेखर, रंजू कुमारी सिंह आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!