बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
राज्य में शराबबंदी कानून लागू किए जाने के करीब साढ़े पांच साल से अधिक समय बीत हो चुके हैं। बावजूद शराब का धंधा चोरी छिपे जारी है। इस मामले में कार्रवाई होती है लेकिन पीने वाले और धंधेबाज ऐसे हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। तमाम प्रतिबंध के बावजूद शराब की बिक्री एवं पीने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शराबखोरी से कई परिवार भी काफी परेशान हैं। रविवार काे ठाकुरगंज नगर में शराबखोरी के रंग देखने को मिले। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं 02 के फाराबाड़ी टोले के प्रीतम चौधरी ने अपने नशेड़ी पिता को पुलिस के हवाले करवा दिया। पुत्र प्रीतम चौधरी ने बताया कि उसके पिता गणेश चौधरी पिता स्व रामावतार चौधरी उम्र करीब 60 वर्ष प्रतिदिन ने शराब पीकर घर में अनावश्यक रूप से हल्लागुल्ला और झगड़ा करते थे। शनिवार की रात्रि को भी ये घर शराब पीकर घर आए और घर में झगड़ा के साथ साथ हल्लागुल्ला करने लगे। इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के फाराबाड़ी में पुत्र प्रीतम चौधरी ने अपने नशेड़ी पिता के खिलाफ एफआईआर कराई है। इस संबंध में पुत्र प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गणेश चौधरी शराब पीकर आते हैं और घर में हंगामा करते हैं। जब इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी तो सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस ने नशेड़ी पिता को पकड़कर सर्वप्रथम जांच के लिए पीएचसी ठाकुरगंज लाया जहाँ चिकित्सक ने जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टी की। पुत्र प्रीतम चौधरी के आवेदन व चिकित्सक की जांच रिपोर्ट के आधार पर गणेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर बिहार राज्य नई मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किशनगंज कारा भेजने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।