वि सं, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज सुबह 9:40 बजे ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रांगण में स्थित खूबसूरत पार्क के बीचोंबीच श्री सुनील कुमार पासवान द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर पुलिस के सभी जवान, अधिकारी और आम लोग भी जुटे थे। झंडोत्तोलन के कई घंटो बाद भी आम लोगों का आना – जाना लगा रहा। पुलिस अधिकारियों द्वारा सबको बुनिया और झिलिया देकर इस शुभ अवसर पर सबका मुंह मीठा किया गया। बच्चों को भी बेझिझक पुलिस के बीच मिठाई खाते हुए देखना एक सुखद अनुभूति दे रहा था।