शशि रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि किशनगंज जिला अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज की आबादी वर्तमान में लगभग 20,000 से अधिक है, नेपाल बांग्लादेश की सीमा के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सटे बिहार का अंतिम नगर होने के कारण नगर का विस्तार काफी तेज से हो रहा है, राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी ठाकुरगंज नगर का एक अपना विशेष महत्व है, वर्तमान में ठाकुरगंज नगर के बीचो-बीच पड़ने वाली रेल लाइन नगर को दो हिस्सों में बांटती है, और दोनों हिस्से को जोड़ने के लिए मात्र एक संपर्क सड़क है, जो कि ठाकुरगंज बस स्टैंड के बगल से गुजरती है दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए पूरे नगर में मात्र एक संपर्क सड़क होने के कारण काफी जाम रहने से आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। रेल ओवरब्रिज नहीं होने के कारण फाटक बंद होने पर जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में यातायात की सुगमता को बहाल करने हेतु उक्त सड़क पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है अन्यथा आने वाले कई वर्षों में यह नगर की सबसे बड़ी समस्या होगी। ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र देकर ओवरब्रिज निर्माण हेतु संबोधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की है।
