विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों छत्तरगाच्छ, भोटाथाना, रायपुर के मुखिया नें शनिवार को जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय में मुखिया अबुल क़ासिम, मो० मरगूब आलम, डोली दास नें जिला पदाधिकारी श्री कांत शास्त्री से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। स्वागत उपरांत तीनों पंचायत के मुखिया ने अपने अपने पंचायत के समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।
छत्तरगाच्छ पंचायत के मुखिया अबुल क़ासिम नें छत्तरगाच्छ बाजार में जल जमाव की समस्या से अवगत कराते हुए नाला निर्माण और मीरामनी मुख्य सड़क से बाबनगच्छ तक पक्की सड़क निर्माण कराने एवं डोंक नदी में कटान को रोकने के लिए कटाव निरोधी कराने की बात कही।
वही भोटाथाना पंचायत के मुखिया मो० मरगूब आलम नें भोटाथाना महानंदा नदी के चपेट में आने से किसानो के खेतीहर जमीन नदी में विलीन हो गई हैं। जिसके रोकथाम के लिए कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की साथ ही बुधरा डोंक नदी घाट पर तीन वर्षो से पुल निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ हैं जिसे शीघ्र पुरा करवाने की मांग की।
साथ ही रायपुर पंचायत की मुखिया डोली दास नें अपने पंचायत के विभिन्न समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराई।
