विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण को लेकर गुरुवार को पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा पोठिया प्रखंड के दामलबारी पंचायत, बहादुरगंज अंचल अधिकारी अजय कुमार द्वारा छत्तरगाछ पंचायत, कोचाधामन प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज द्वारा परलाबारी पंचायत में निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यों का निरीक्षण के तहत अधिकारियों की टीम ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पंचायतों में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र ,सात निश्चय,जल जीवन हरियाली, अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें, धान, गेहूं, दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़क, अनुरक्षण, मनरेगा, आवास योजनाएं, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीओ अजय कुमार ने प्लस टू उच्च विद्यालय छत्तरगाछ, आदर्श मध्य विद्यालय छत्तरगाछ, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन छत्तरगाछ, रेफ़रल अस्तपताल छत्तरगाछ, सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। बताया गया कि योजनाओं का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी एवं विभाग को भेजी जाएगी। निरीक्षण कार्य के दौरान छत्तरगाछ पंचायत के मुखिया अबुल कासिम, पीएम आवास सहायक दिलदार गनी, पीआरएस मो. शमशाद आलम, टेक्निकल असिस्टेंट नेहा कुमारी, पंचायत सचिव मो. साकिर आलम, कार्यपापक सहायिका गुड़िया कुमारी गुप्ता, लेखापाल अंजली चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।