सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
शनिवार की देर शाम किशनगंज के नवपदस्थापित एसपी डॉ0 एनामुल हक मेगनु ने पौआखाली थाने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पौआखाली थाने में काफी देर तक विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण, कांडों के निष्पादन, थाने की विभिन्न पंजियों का संधारण आदि को लेकर थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पूर्व के घटनाओं की भी जानकारी थानाध्यक्ष से ली। मौके पर एसपी डॉ0 एनामुल हक मेगनु ने कहा कि अनुशासन उनकी पहली प्राथमिकता है। थाने का होमगार्ड एवं चौकीदार भी पुलिस का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए सभी पुलिसकर्मी अनुशासित रहें। इसके साथ ही आमजनों से बेहतर व्यवहार रखें। यदि किसी भी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कोई शिकायत मिलेगी तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों से भी अनुशासन का पालन कराएं। आमजनों के मामलों के निष्पादन में लापरवाही न बरती जाए।
साथ ही जमीन विवाद संबंधी जिन मामलों का निबटारा उनके स्तर से न हो सके उन मामलों में फरियादी को संबंधित वरीय अधिकारियों के पास जाने की सलाह देते हुए वाद को अपने स्तर से निस्तारण करें। उन्होंने शराब तस्करी रोकने को लेकर अतिरिक्त टीमें गठित कर परिणाम लाने का निर्देश दिया। इस दौरान थाना परिसर का बारीकी से अवलोकन कर थानाध्यक्ष को बेहतर साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।