बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
12 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली के सफाई कर्मियों ने बुधवार को पौआखाली डे मार्केट रोड पर लक्ष्मी चौक के समीप प्रदर्शन किया। वहीं पिछले दो दिनों से सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे नगर पंचायत में साफ-सफाई का सफाई का कार्य पूरी तरह प्रभावित है। वहीं जानकारी के अनुसार मंगलवार से ही सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण पौआखाली बाजार सहित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कूड़े कचरे का ढ़ेर जमा हो गया है। वहीं इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने बुधवार को पौआखाली बाजार स्थित लक्ष्मी चौक में मुख्य सड़क पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छवि मल्लिक समेत अन्य सफाई कर्मियों ने कहा कि महंगाई के दौर में सात से आठ हजार रूपये मात्र मासिक पगार से घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढाई लिखाई से लेकर परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मिल रहे पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
