पौआखाली डे मार्केट रोड पीडब्ल्यूडी रोड पर नयागंज के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक बोल्डर लदे ट्रक के सड़क किनारे गड्ढ़े में फंस जाने से घण्टों यातयात बाधित रहा। बताया जाता है कि उक्त ट्रक सिलीगुड़ी की ओर से पौआखाली डे मार्केट रोड होते हुए किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क की ओर जा रही थी। लेकिन अहले सुबह करीब 3 बजे सड़क किनारे गड्ढ़े में अनियंत्रित होकर पहिये के फंस जाने से ट्रक एक ओर काफी झुक गया। जिससे सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहन वहां काफी देर तक फंसे रहे। हालांकि ट्रक से बोल्डर निकाल कर ट्रक को निकालने की कोशिश भी समाचार लिखे जाने तक जारी रही। बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण डे मार्केट पौआखाली पथ का सिंगल वे सड़क के दोनों ओर की कच्ची मिट्टी काफी गीली हो चुकी है, साथ ही फिसलन भी बढ़ गई है। ऐसे में भारी व ओवरलोडेड परिचालन से सड़कों की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। आये दिन सड़क पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही घण्टों यातायात बाधित रहने की खबर भी मिल रही है।
बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम