बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। भू-सर्वेक्षण हेतु विशेष शिविर मनरेगा भवन पौआखाली में विशेष सर्वेक्षण का कार्य पुनः बुधवार से सुचारु रुप से प्रारम्भ कर दिया गया।इसको लेकर मनरेगा भवन में शिविर प्रभारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई।जिसमें राजस्व विभाग के कर्मियों ने भाग लिया।बैठक में शिविर प्रभारी ने सभी कर्मियों को सर्वेक्षण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। शिविर प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जल्द ही आने वाले सप्ताह में ईटीएस मशीन के साथ हवाई सर्वेक्षण एजेंसी के प्रतिनिधिगण मनरेगा भवन पौआखाली आएंगे।इसके साथ ही ग्राम सीमा का सत्यापन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।वहीं बैठक में मौजूद कानूनगो राहुल राज ने बताया कि सभी सर्वेकर्त्ताओं को रैयतधारियों की समस्या समाधान के लिए क्षेत्र में जाकर भी सहयोग करने को कहा गया है।इसके साथ ही दस्तावेजों की अद्यतन सूचना प्रविष्टि ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जल्द ही गांवों में ग्राम सभा कर वंशावली का सत्यापन मुखिया एवं सरपंच की उपस्थिति में किया जाएगा।मौके पर सर्वे इंजीनयर शैलेश कुमार सिंह,शुभम कुमार,अक्षय कुमार,चंदन पांडे,राजा कुमार मांझी,शिविर क्लर्क आरती कुमारी आदि मौंजूद रहे।