बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लेने जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज पहुंचे। इन मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार एवं अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने चुनाव को लेकर तैयारी की विस्तृत जानकारी डीएम को दी। वहीं जिला पदाधिकारी डॉ०आदित्य प्रकाश ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन से ईवीएम वितरण केंद्र, ईवीएम को सुरक्षा प्रदान करने वाले केंद्र एवं अन्य केंद्रों का निरीक्षण किए।डीएम डॉ आदित्य प्रकाश हर एक विंदु पर तैयारियों का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश बीडीओ व अन्य अधिकारियों को दिए। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि सफाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए एवं चुनाव में जितने कार्य करने वाले चुनाव कर्मी को भोजन व्यवस्था की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा को लेकर कई विशेष प्रकार की तैयारी करने का निर्देश दिए। वहीं जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण चुनाव से 72 घण्टे पूर्व नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
![](https://saarasnews.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-14-at-8.44.12-PM.jpeg)