बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। प्रखंड कार्यालय के परिसर में अवस्थित ई किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को खरीफ 2021 की खेती के लिए किसानों के बीच धान, अरहर एवं उड़द का बीज का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, बीडीओ श्रीराम पासवान, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, उपप्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने कहा कि प्रखंड में खरीफ फसल 2021 में विभिन्न योजनाओं के तहत धान, अरहर,खरीफ मक्का एवं उड़द का बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत इस कार्यक्रम के साथ शुरू की गई हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज प्राप्त करने के लिए प्रखंड के करीब 5400 किसान विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन किए हैं। प्रखंड में कुल 356 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मक्का, शंकर मक्का एवं अरहर का बीज है। इस पर सौ फीसद अनुदान है। प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम के तहत उड़द एवं अरहर का बीज है। इस पर सौ फीसद अनुदान है। जबकि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान के बीज पर 90 फीसद अनुदान है।प्रखंड के करीब 4000 किसानों के बीच पहले आओ पहले पाओ के तहत बीज दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रखंड जीविका प्रबंधक अशोक कुमार ठाकुर, कृषि समन्वयक जटाधर सिंह, कार्यपालक सहायक धनजीत सिंह, किसान सलाहकार रजी अहमद हासमी, पंकज कर्मकार, हरि प्रसाद साहा, अशोक यादव, जुल्फिकार आलम, हेमंत कुमार गणेश, योगेंद्र प्रसाद सिंह, मरजान अहमद, भाजपा नेता संजय पोद्दार आदि सहित दूर दराज से आए किसान मौजूद थे।