बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को भी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत प्रखंड के चार पंचायत के नवनिर्वाचित 118 जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई। प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा मनरेगा सभागार कक्ष में सरपंच एवं पंच सदस्यों को प्रखण्ड के भोलमारा, खारुदह, बरचौन्दी एवं तातपौआ पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्यों को जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव केसरी की मौजूदगी में बीडीओ सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करवाया।
इस बार जनप्रतिनिधियों को दो शपथ दिलाई। पहली शपथ पद और गोपनीयता तो दूसरी शपथ नशा मुक्ति की दिलाई गई। तत्पश्चात उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन कराया। खारुदह में उपमुखिया पद पर दो अभ्यर्थियों के नामांकन के कारण चुनाव कराया गया। निर्वाचन में संगीता देवी ने आशीष कुमार सिंहा को 03 मतों से पराजित कर उपमुखिया पद पर काबिज हुई। संगीता देवी को 08 तथा आशीष कुमार सिंहा को 03 मत प्राप्त हुए। एक मत रद्द हुए। वहीं ग्राम पंचायत भोलमारा में रुकसाना बेगम,बरचौन्दी में मो हलीमुद्दीन व तातपौआ में जरीना खातुन का उपमुखिया पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ। दूसरी ओर बरचौन्दी ग्राम कचहरी के उपसरपंच पद पर चुनाव कराए गए। रोशो देवी ने खुशनुमा को 08 मतों से पराजित कर चुनाव जीती। रोशो देवी को 11 व खुशनुमा को 03 मत ही मिले। भोलमारा में आजमा खातुन, खारुदह में कार्तिक चन्द्र बसाक तथा तातपौआ में फ़ातेमा का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। निर्वाचित उपमुखिया में सभी महिला वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए तो उपसरपंच में दो महिला व दो पुरूष निर्वाचित हुए। निर्वाचन के उपरांत नवनिर्वाचित उपमुखिया व उपसरपंच को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर को जिरनगच्छ, दल्लेगांव,भोगडाबर एवं दुधौंटी, 30 दिसंबर छैतल, चुरली,पटेश्वरी एवं कनकपुर तथा 31 दिसंबर को भातगांव, बेसरबाटी, कुकुरबाघी, पथरिया एवं सखुआडाली के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस मौके पर भोलमारा के मुखिया जुनैद आलम, खारुदह के मो जाकिर, बरचौन्दी के सुंदरी देवी तथा तातपौआ के अमीना खातुन तथा सरपंच में मो सफिरूद्दीन, मो आरिफ हुसैन, सकीला बेगम तथा तेईनूर खातुन सहित कुल 118 जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
